अपने गांव या शहर का पिन कोड कैसे पता करें? पिन कोड कैसे चेक करें?

पिन कोड का मतलब होता है पोस्टल इंडेक्स नंबर. ई-मेल के आने से चिट्ठियों का चलन कम हुआ है, इससे पिन कोड का प्रयोग भी सीमित हो गया है. कुरियर सर्विसेज ने पिन कोड का प्रयोग जब से शुरू किया है तब से पिन कोड वापस अपना वर्चस्व साबित करने में लगा हुआ है, अगर आपको किसी भी कारण आपको अपने शहर या गाँव का पिन कोड पता करना है, तो आप कैसे पता कर सकते है, किसी भी शहर या गाँव का पिन कोड पता करने से पहले उस जगह का नाम ज्ञात होना चाहिए पहले तो फिर आप निकाल सकते हो पिनकोड

For Visit this webstie : https://pin.codefind.in/pincodesearch.php

जैसे की मुझे अपने शहर का पिन कोड पता करना है मुझे अपने शहर का नाम ज्ञात है जहा में रहता हूँ, लेकिन मुझे पोस्ट ऑफिस का नाम ज्ञात नहीं है, अब मुझे पिनकोड और पोस्ट ऑफिस नाम पता करना है, इसके लिए में सबसे पहले राज्य का नाम चयन करना होगा, फिर उस राज्य में जितने भी जिला होंगे उनका लिस्ट आ जायेगा, अब मुझे मेरे जिला का नाम चयन करना होगा, फिर उस जिले में जितने भी तहसील/तालुक होंगे उनके नाम दिखाया जायेगा, अब मुझे मेरे तहसील/तालुक का नाम चयन करना होगा, फिर मुझे वह शहर/गाँव का नाम चयन करना होगा जिस गाँव/शहर में रहता हूँ, अगर लिस्ट में आपको अपने गाँव/शहर का नाम नहीं मिलाता है तो उसका साफ-साफ मतलब है की आपका शहर/गाँव में कोई पोस्ट ऑफिस नहीं है, इसलिए आपको यह पता करना होगा की आपका गाँव/शहर किस पोस्ट ऑफिस वाले शहर / गाँव के अन्दर आता है, क्यों की भारत में बहुत शहर/गाँव है सब जगह पोस्ट ऑफिस नहीं होता सकता है, इसलिए कुछ शहर/गाँव के लिए एक पोस्ट ऑफिस होता है, अब आपको वह पोस्ट पता करना होगा, यह पोस्ट ऑफिस वाला शहर/गाँव आपका कोई नजदीकी शहर/गाँव होगा तो अब आपको ऑनलाइन लिस्ट में आपको यह पता करना है, अगर फिर भी आपको समझ नहीं आ रहा है कोनसा नजदीकी या गाँव हो सकता है तो ऐसे में वह नाम आपके परिवार में से किसी के Identity Card or Certificate पर मिल जायेगा | यह सब कुछ चयन करने के बाद “FIND PINCODE” बटन पर क्लिक करते ही पिनकोड नंबर और पोस्ट ऑफिस नाम बता दिया जायेगा……

Translate »